
एनसीपी प्रमुख शरद पवार की अचानक तबीयत बिगड़ी।
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें रविवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें पेट में दर्द की शिकायत है। अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया है कि उनकी पित्ताशय की थैली सही से काम नहीं कर रही है।
31 मार्च को अस्पताल में होंगे भर्ती
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने बताया है कि शरद पवार को रक्त-पतला करने वाली दवा पर रखा गया है। 31 मार्च को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। डॉक्टरों के सुझाव के मुताबिक उनकी एंडोस्कोपी और सर्जरी की जाएगी।
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने बताया है कि एनसीपी प्रमुख की तबीयत ठीक न होने की वजह से उनके सभी कार्यक्रम अगले नोटिस तक रद्द कर दिए गए हैं। बता दें कि एंटीलिया केस, मनसुख हिरेन की हत्या और चिट्ठी कांड के बाद से शरद पवार महाराष्ट्र की राजनीति में काफी सक्रिय हैं।
Updated on:
29 Mar 2021 11:24 am
Published on:
29 Mar 2021 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
