Maharashtra: उद्धव ठाकरे ने आम जनता से छह माह तक मास्क पहनने की अपील की
नई दिल्लीPublished: Dec 20, 2020 05:12:24 pm
Highlights
- महाराष्ट्र में रात्रि कर्फ्यू या किसी अन्य लॉकडाउन के पक्ष नहीं उद्धव ठाकरे।
- राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण पर पूरी तरह से लगाम नहीं लगाया जा सका है।


उद्धव ठाकरे।
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। यहां पर रविवार को सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीते छह माह तक के लिए मास्क पहनना जरूरी है। उन्होंने कहा कि वह महाराष्ट्र में रात्रि कर्फ्यू या किसी अन्य लॉकडाउन के पक्ष में बिल्कुल नहीं हैं। ठाकरे का कहना है कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस कर्फ्यू या एक और लॉकडाउन की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य में पूरी तरह नहीं, मगर फिर भी कोरोना संक्रमण से स्थिति नियंत्रण में है।