17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्रः बगैर हेलमेट वाले बाइक चालकों को नहीं मिलेगा पेट्रोल

राज्य के परिहवन मंत्री दिवाकर रावते ने सदन से कहा कि सड़कों पर सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह निर्णय किया गया है

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Tiwari

Jul 22, 2016

no petrol without helmet

no petrol without helmet

मुंबई। अब महाराष्ट्र में बिना हेलमेट वाले मोटरसाइकिल सवार को किसी पेट्रोल पंप से ईंधन लेने की अनुमति नहीं होगी। राज्य सरकार ने इसके लिए सूचना विधानसभा को दे दी है।

एक अगस्त से लागू होगा नियम

राज्य के परिहवन मंत्री दिवाकर रावते ने सदन से कहा कि सड़कों पर सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह निर्णय किया गया है। रावते ने एक बयान में कहा कि हेलमेट नहीं पहनने वाले मोटरसाइकिल सवारों को ईंधन देने को बिना हेलमेट की सवारी को बढ़ावा देने के रूप में लिया जाएगा। मुंबई पुलिस ने हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं की नीति एक अगस्त से शुरू करने का निर्णय किया, जिसके बाद मंत्री ने यह घोषणा की। बहरहाल, मंत्री के बयान में यह नहीं बताया गया कि महाराष्ट्र में यह नीति कब से लागू होगी।

दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए उठाया यह कदम
महानगर में दोपहिया वाहनों से होने वाली दुर्घटना को देखते हुए पुलिस ने पेट्रोल डीलरों और संगठनों से गठबंधन कर सुनिश्चित किया कि महानगर में पेट्रोल पंप पर वाहन में ईंधन भरने से पहले उन्हें हेलमेट दिखाना होगा। उन्होंने पेट्रोल पंप संगठन से कहा कि एक अगस्त से बिना हेलमेट वाले मोटरसाइकिल सवारों को ईंधन नहीं दें। पुलिस ने कहा है कि वे चाहते हैं कि लोग इस पहल से अवगत हों ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े।

तेलंगाना के अदिलाबाद में सफल रहा यह प्रयोग
आपको बता दें कि तेलंगाना के अदिलाबाद जिले में जिला प्रशासन ने इसका पहला प्रयोग किया। प्रशासन ने पेट्रोल पंप वालों को निर्देश दिया कि जो टू दो पहिया वाहन चालक हेलमेट नहीं पहनते हैं, उन्हें ईंधन न दिया जाए। जिला प्रशासन का यह आइडिया बेहद ही सफल रहा। वहीं, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी ऐसे प्रयास किए गए लेकिन यहां सफल नहीं हो पाया। लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने अदिलाबाद की तर्ज पर ही पूरे राज्य में यह नियम लागू कर रही है।

ये भी पढ़ें

image