
मालिनी अवस्थी के ट्वीट पर बवाल, पूछा- मंदसौर रेप पर चुप क्यों हैं कठुआ रेप पर चिल्लाने वाले
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मंदसौर में आठ साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उससे दरिंदगी के खिलाफ पूरे देश में गुस्सा है। मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में आरोपी को मृत्युदंड देने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी मामले पर विख्यात लोक गायिका मालिनी अवस्थी के एक ट्वीट से बवाल मचा हुआ है। अवस्थी ने दुष्कर्म जैसे गंभीर मामलों पर समाज में धर्म के आधार दोहरा मापदंड को लेकर तीखे हमले किए हैं। उन्होंने कठुआ गैंगरेप और मंदसौर में अंतर करने वालों पर पलटवार किया है।
डिलीट करने के बाद दोबारा शेयर किया ट्वीट
दरअसल पहले शनिवार 29 जून की रात 9.26 बजे मालिनी अवस्थी ने कठुआ गैंगरेप और मंदसौर रेप केस में तुलना करते हुए ट्वीट किया। कुछ ही देर में अवस्थी ट्रोल होने लगीं जिसके बाद उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया। हालांकि सोशल मीडिया पर उनका ट्वीट के स्क्रीन शॉट तेजी से शेयर हो रहे थे। इसके बाद उन्होंने 30 जून को दोपहर 1.53 मिनट पर खुद के ट्वीट का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा कि मैं अपने बयान पर अभी भी कायम हूं।
मंदसौर रेप पर चुप्पी क्यों:मालिनी अवस्थी
मालिनी अवस्थी ने लिखा है कि कठुआ पर शर्म आई और मंदसौर पर जुबां पर ताले! आक्रोश में भेदभाव! बॉलीवुड में अब न कोई तख्ती लटक रहा, न विदेशी अखबारों और मीडिया में भारत को बदनाम करता कोई लेख लिख रहा, न घंटों विलाप करने वाले एंकर अब व्यथित दिख रहे! बच्चियों में भी भेदभाव का दोहरा मापदंड सिर्फ सेक्युलर कर सकते हैं।
बच्चों को बचाने देश एकजुट हो: राहुल गांधी
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंदसौर रेप मामले के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा कि बच्चों को बचाने के लिए देश को एकजुट होना चाहिए। राहुल ने ट्वीट किया कि मंदसौर में आठ वर्षीय बच्ची का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। बच्ची अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि बच्ची के साथ जिस तरह की क्रूरता हुई है, उसने मुझे परेशान कर दिया है। अपने बच्चों को बचाने और अपराधियों को जल्द सजा दिलाने के लिए हमें एक देश के रूप एकजुट होना होगा।
मंगलवार को बच्ची के साथ हुई दरिंदगी
बता दें कि छात्रा मंगलवार को जब स्कूल के बाहर अपने पिता का इंतजार कर रही थी तभी उसका अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया, उसका गला रेत दिया गया और मरने के लिए छोड़ दिया गया था। इसके अगले दिन मध्य प्रदेश पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज के आधार पर एक मजदूर इरफान उर्फ भैयू (20) को गिरफ्तार किया था। इरफान ने अपराध में साथ रहे एक अन्य मजदूर आसिफ (24) का नाम बताया, जिसे पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत संबंधित धाराओं तथा बाल यौन अपराध संरक्षण (पोस्को) कानून के तहत मामले दर्ज किए गए। हालांकि इस दौरान जांच जारी रही।
बच्ची को गंभीर मानसिक आघात: डॉक्टर
इंदौर में बच्ची का इलाज कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि पीड़िता को गंभीर चोटें आईं हैं, हालांकि उसमें सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि नाबालिग बच्ची शारीरिक रूप से खतरे से बाहर हो सकती है, लेकिन उसका मानसिक आघात लंबे समय तक रहेगा। इस जघन्य अपराध पर कई राजनीतिक और अन्य प्रसिद्ध हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अपने गुस्से का इजहार किया है।
Published on:
30 Jun 2018 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
