16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम से मिलकर फांसी की मांग की, फिर एमवाय पहुंचे सांसद

सीएम से मिलकर फांसी की मांग की, फिर एमवाय पहुंचे सांसद

2 min read
Google source verification
patrika

सीएम से मिलकर फांसी की मांग की, फिर एमवाय पहुंचे सांसद

मंदसौर.
मासूम से हुए दुष्कर्म के बाद हैवानियत की घटना के विरोध में जहां पूरा मंदसौर उबल रहा है। वहीं शुक्रवार को सांसद सुधीर गुप्ता इंदौर एमवाय अस्पताल पहुंचे और बच्ची के परिजनों से मुलाकात करते हुए स्वास्थ्य की जानकारी ली। इतना ही नहीं सांसद ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र भी लिखा है। सांसद के साथ विधायक उषा ठाकुर व सुदरर्शन गुप्ता सहित अन्य नेता भी मौजूद थे। सांसद के अलावा बालिका के परिजनों से मिलने जाने के लिए नेताओं का सिलसिला शुरु हुआ जो दिनभर जारी रहा। पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन भी इंदौर मिलने के लिए पहुंची थी।
सांसद गुप्ता इंदौर के एमवाय हास्पीटल पहुंचे और मंदसौर बालिका के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने हॉस्पीटल पहुंचकर हॉस्पीटल अधिक्षक वीएस पाल से बालिका के स्वास्थ्य की संपूर्ण जानकारी ली और बालिका को बेहतर से बेहतर उपचार मिले इस पर चर्चा की। साथ ही बच्ची के परिजनों से भी चर्चा कर प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। वे इंदौर हॉस्पीटल पहुंचने से पहले भोपाल गए और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मामले की पूरी जानकारी दी। इसी के साथ आरोपी पर कड़ी कार्रवाई और मामले को फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाने के लिए एक आवेदन दिया। साथ ही उन्होने कहा कि इस दुष्कृत्य मामले पर स्वयं मुख्यमंत्री पूरी निगाह रखे हुए है और लगातार हो रही कार्रवाई का जायजा ले रहे है। उन्होने साथ ही यह भी कहा कि मध्यप्रदेश ही देश का एक मात्र ऐसा राज्य है जहां पर नाबालिक दुष्कर्म पर मौत की सजा का प्रावधान है। वह और सरकार हर संभव प्रयास करेंगे की फास्ट ट्रेक कोर्ट मे दुष्कर्मी को फांसी की सजा हो। साथ में इंदौर के विधायक सुदर्शन गुप्ता, उषा ठाकुर, जीतू जिराती सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
पूर्व सांसद ने ली पीडि़त बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी
पूर्व सांसद एवं राजीव गांधी पंचायत राज संगठन की अध्यक्ष मीनाक्षी नटराजन ने शुक्रवार को इंदौर एमवाय हॉस्पीटल पहुंच कर मंदसौर की पीडि़त बेटी की कुशलक्षेम पूछी व परिजनों से मुलाकात की। साथ ही पूर्व सांसद ने डॉक्टरों से बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं उनके कार्य हेतु उन्हें साधुवाद भी दिया। इधर १ जुलाई को बच्ची से हुए दुष्कर्म के साथ ही अन्य मामलों को लेकर कांग्रेस का मंदसौर में धरना व प्रदर्शन था। जिसे स्थगित कर दिया गया है।