
ममता बनर्जी
कोलकाता। ममता बनर्जी सरकार में मंत्री जाकिर हुसैन (Jakir Hossain) पर बुधवार देर शाम से मुर्शीदाबाद जिले में निमटीटा रेलवे स्टेशन पर अज्ञात हमलावरों ने बम से हमला किया।
इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जाकिर हुसैन का कोलकाता के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। यहां पर गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने उनसे मुलाकात की।
ममता बनर्जी ने इस दौरान केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह एक साजिश है। उन्होंने यहां तक कहा कि ये जाकिर हुसैन को जान से मार देने की बड़ी साजिश थी। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि सच्चाई सामने आएगी। उसकी हालत बहुत गंभीर है। उनकी पल्स रेट घटकर 50 हो गई। हम गंभीर रूप से घायलों को 5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को 1 लाख रुपये देंगे।
गौरतलब है कि हुसैन पर पेट्रोल बम से ये हमला किया गया था। यह हमला उस वक्त पर हुआ था, जब वो अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ स्टेशन पर जा रहे थे। समर्थक उनके पक्ष में नारेबाजी कर रहे थे, इसी दौरान अचानक से एक धमाका हुआ और मौके पर चीख-पुकार मच गई। ममता सरकार ने मामले की जांच CID को सौंप दी है।
Published on:
18 Feb 2021 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
