
Valles Marineris
बेंगलूरू। पहले अंतर्ग्रहीय यात्रा पर निकले भारतीय उपग्रह
उपग्रह मंगलयान ने 69 वें स्वतंत्रता दिवस को और विशेष बना दिया। मंगलयान ने लाल
ग्रह पर मौजूद सौर मंडल की सबसे बड़ी घाटी "वैलिस मरीनरिस" की बेहतरीन थ्रीडी
(त्रि-विमीय) तस्वीर भेजी जो कि 5 हजार किलोमीटर लंबी है।
भारतीय अंतरिक्ष
अनुसंधान संगठन (इसरो) ने इन तस्वीरों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जारी किया,
जिसे मंगलयान के मार्स कलर कैमरा (एमसीसी) ने 1857 किलोमीटर की ऊंचाई से लिया था।
इन तस्वीरों में एक ओपिर चश्म घाटी की भी तस्वीर है जिसकी चौड़ाई 62 किलोमीटर है।
ओपिर चश्म सौरमंडल की सबसे बड़ी घाटी "वैलिस मरीनरिस" का हिस्सा है जो ऊंची चट्टनों
से घिरा हुआ है। दरअसल, मंगलयान ने ओपिर चश्म के ऊपर से ही इन तस्वीरों को खींचा
है। इन घाटियों में चट्टानों की कई परतें हैं और उन परतों में भरपूर मात्रा में
खनिज-पदार्थ भरे हैं। इसरो ने कहा है कि 96 मीटर रिजोल्यूशन वाली ये तस्वीरें बेहद
स्पष्ट और आकर्षक हैं।
गौरतलब है कि 5 नवम्बर 2013 को मंगलयान का प्रक्षेपण
किया गया था और वह सितम्बर 2014 में मंगल ग्रह की कक्षा में प्रवेश किया। तब से इस
उपग्रह ने कई तस्वीरें भेजी और महत्वपूर्ण आंकड़े भेजे हैं जिनका विश्लेषक इसरो
वैज्ञानिक कर रहे हैं। यह विश्व का सबसे सस्ता अंतर्ग्रहीय अभियान है। इसरो के
अनुसार मंगलयान में अभी काफी ईधन बचा हुआ है और वह लंबे समय तक मंगल ग्रह की कक्षा
में परिक्रमा करता रहेगा।
Published on:
16 Aug 2015 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
