26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राकेश अस्थाना के खिलाफ जांच करने वाले CBI अधिकारी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, तबादले के खिलाफ याचिका दाखिल

सीबीआई अधिकारी राकेश अस्थाना केस की जांच कर रही अफसर मनीष कुमार सिन्हा नागपुर में हुए अपने तबादले के खिलाफ शीर्ष अदालत पहुंचे हैं।

2 min read
Google source verification
CBI

राकेश अस्थाना के खिलाफ जांच करने वाले CBI अधिकारी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, तबादले के खिलाफ याचिका दाखिल

नई दिल्ली। देश की प्रमुख जांच एंजेसी केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में अंदरूनी घमासान जारी है। अब इस घमासान में एक और अधिकारी कूद गए हैं। उन्होंने भी देश की सबसे बड़ी अदालत का रूख किया है। सीबीआई के डीआईजी मनीष कुमार सिन्हा ने अपने ट्रांसफर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। सीबीआई अधिकारी राकेश अस्थाना केस की जांच कर रही टीम के हेड और आईपीएस अफसर मनीष कुमार सिन्हा नागपुर में हुए अपने तबादले के खिलाफ शीर्ष अदालत पहुंचे हैं। सिन्हा ने अपनी अर्जी पर कल आलोक वर्मा की याचिका के साथ ही सुनवाई करने की अपील की, लेकिन कोर्ट ने उनकी जल्द सुनवाई की मांग को ठुकरा दिया। कोर्ट ने कहा कि आपकी याचिका लिस्ट नहीं होगी, लेकिन मंगलवार की सुनवाई में आप मौजूद रहेंगे। बता दें कि मनीष कुमार सिन्हा ने अविलंब सुनवाई के लिये प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष अपनी याचिका का उल्लेख किया। इस पीठ में न्यायमूर्ति एस. के. कौल और न्यायमूर्ति के. एम. जोसेफ भी शामिल हैं। यह बेंच सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करने वाली है। मनीष कुमार का आरोप है कि उनका तबादला नागपुर कर दिया गया है और इस कारण से वह अस्थाना के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी की जांच से बाहर हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: एचएस फुल्का के विवादित बयान के बचाव में उतरी आप, कांग्रेस दर्ज कराएगी FIR


SIT जांच की मांग

मनीष कुमार सिन्हा ने याचिका में छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ दर्ज FIR पर SIT जांच की मांग की है। गौरतलब है कि सीबीआई के एक अन्य अधिकारी डिप्टी एसपी अश्वनी कुमार गुप्ता भी अपने तबादले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर चुके हैं। उनसे पहले भी राकेश अस्थाना मामले की जांच करने वाले डीएसपी एके बस्सी का तबादला अंडामान कर दिया गया था। जिसके खिलाफ वह भी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे।