नई दिल्ली। राम मंदिर निर्माण का मामला को लेकर एक बार फिर से सियासी बवाल बढ़ता जा रहा है। साथ ही देश का हिन्दू समाज भी इसको लेकर अब खुलकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करने लगा है। इस बीच बाबा रामदेव ने कहा कि देश की सर्वोच्च अदालत हमलोगों को निराश कर रही है। बाबा ने कहा के राम मंदिर निर्माण के लिए केवल एक ही विकल्प बचा है संसद। संसद के रास्ते से ही राम मंदिर का रास्त निकल सकता है। बता दें कि इससे पहले बाबा रामदेव ने कहा था कि यदि राम मंदिर का निर्माण संसद या फिर अदालत के रास्ते नहीं बनता है तो देश में आक्रोश बढ़ेगा।