29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विविध भारत

VIDEO: 48वीं मन की बात में पीएम मोदी ने की एयरफोर्स के जवानों की तारीफ

मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि हमारी वायुसेना सबसे साहसिक और शक्तिशाली एयर फॉर्स में शामिल है।

Google source verification

नई दिल्ली: मन की बात में पीएम मोदी ने आपदा प्रबंधन में एयर फोर्स की भागीदारी की चर्चा की। मन की बात की 48वें संस्करण में पीएम मोदी ने कहा कि आपदा के समय जिस तरह एयरफोर्स के जवानों ने अपनी जान पर खेलकर राहत और बचाव किया वह वाकई में अनुकरणीय हैं। पीएम ने हिमाचल प्रदेश में फंसे सैलानियों को बाहर निकाले जाने पर वायुसेना के जवानों के साहस को सलाम किया। 8 अक्टूबर को वायुसेना दिवस पर चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी वायुसेना सबसे साहसिक और शक्तिशाली एयर फॉर्स में शामिल है। उन्होंने कहा कि ये अपने आप में एक यादगार सफर है। उन्होंने कहा बाढ़ से लेकर जंगल की आग तक, हर तरह की प्राकृतिक आपदा से निपटने का उनका जज्बा अद्भूत है। पीएम मोदी ने कहा कि देश में स्‍त्री-पुरुष की समानता की दिशा में एयर फॉर्स ने मिसाल पेश की है।