Mann Ki Baat : आज पीएम मोदी देशवासियों से करेंगे विचार साझा
- कोरोना वैक्सीन को लेकर दे सकते हैं कि विशेष जानकारी।
- किसान आंदोलन पर दे सकते हैं कुछ जानकारी।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों के साथ विचार साझा करेंगे। इस बात के भी संकेत हैं कि पीएम मोदी मन की बात में किसान आंदोलन से लेकर सभी से विचार साझा करें। वह कोरोना वैक्सीन पर देशवासियों को डिटेल में जानकारी भी दे सकते हैं।
Prime Minister Narendra Modi to address the nation through his radio programme 'Mann Ki Baat' at 11 am today. pic.twitter.com/XYj1QVDhj3
— ANI (@ANI) November 29, 2020
पीएम नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को कोरोना वैक्सीन पर विशेष जानकारी देते हुए कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो करने की अपील सभी से करें। ऐसा इसलिए कि लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण में बढ़ोतरी के बावजूद फेस मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना कम कर दिया है। इस बात को लेकर पीएम मोदी कई बार चिंता जाहिर कर चुके हैं। वह हमेशा से कहते आए हैं कि कोरोना काल में दो गज दूरी है बेहद जरूरी। ऐसे में वो देशवासियों से अपील कर सकते हैं कि जब तक वैक्सीन आ नहीं जाती और लग नहीं जाती तब तक किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi