एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने एक दिन पहले यानी सात नवंबर को आरबीआई को 500 और 1000 के नोट बंद करने का सुझाव दिया था। इस रिपोर्ट में आरबीआई के 7 पन्नों के दस्तावेजों का हवाला दिया गया है। इन दस्तावेजों के मुताबिक, 7 नवंबर को सरकार ने आरबीआई को सुझाव दिया था कि अर्थव्यवस्था से जुड़ी तीन समस्याओं पर लगाम लगाने के लिए 500 और 1000 रुपये के नोटों को बैन कर दिया जाना चाहिए। सरकार ने जिन समस्याओं को गिनाया था उनमें नकली नोट, आतंकवाद के पोषण के लिए धन और काला धन शामिल हैं।