नई दिल्ली। हम अपनी जिंदगी की छोटी-मोटी परेशानियों में कुछ कदर उलझ चुके हैं कि हमें पता ही नहीं है कि दुनिया में क्या हो रहा है। ऐसे वक्त में अगर कोई अपनी परिवार के सुखों को ताक पर रखकर परायों की सुध लेने निकल जाए, तो उसे मेडिसिन बाबा कहते हैं। 82 साल के मेडिसिन बाबा ( medicine Baba ) दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए दिल्ली की सड़कों पर 12 साल से भीख में दवाईयां मांगते हैं। आइए जानते हैं कि आखिर कैसे ओमकार नाथ शर्मा बन गए मेडिसिन बाबा।
अगर आपके घर में भी गैरजरूरी दवाइयां हैं या फिर आपको दवाइयों की जरूरत है और खरीदने में असमर्थ हैं तो मेडिसिन बाबा को इस नंबर 099993 34888 पर कॉल कर सकते हैं।