नई दिल्ली। भाजपा नेता और सांसद मीनाक्षी लेखी ने शनिवार को राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के मुद्दे पर जमकर तृणमूल कांग्रेस हमला बोला। लेखी ने कहा कि एनआरसी को लेकर टीएमसी का भाजपा विरोधी अभियान बेतूका है। टीएमसी गलत बातें फैला रही है। बीजेपी नेता ने कहा कि वे यह अभियान चला कर टीएमसी वास्तव में बीजेपी के लिए प्रचार कर रही है, क्योंकि वह जानती है ये सब कर के कुछ नहीं होने वाला।