
कॉनराड संगमा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव।
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप जारी है। शुक्रवार को मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा की भी कोरोना वायरस संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने कोविड-19 का टेस्ट कराया था। उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने घर में खुद को सभी से आइसोलेट कर लिया है। रिपोर्ट में कोरोना हल्का लक्षण बताया गया है।
ट्विट कर दी जानकारी
कॉनराड संगमा ने ट्विट कर बताया है कि मैं होम आइसोलेशन में हूं। कोरोना हल्के लक्षणों का सामना कर रहा हूं। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो पिछले पांच दिनों में मेरे संपर्क में आए। संपर्क में आने वाले लोग कृपया अपने स्वास्थ्य पर ध्यान रखें। यदि आवश्यक हो तो कोरोना वायरस को टेस्ट करवाएं और सुरक्षित रहें। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 98 लाख से ज्यादा हो गई है। अच्छी बात ये है कि कोरोना के नए मामलों का ग्राफ लगातार गिरने के संकेत मिल रहे हैं।
Updated on:
11 Dec 2020 03:10 pm
Published on:
11 Dec 2020 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
