विविध भारत

महबूबा ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी, शांति की अपील

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने डोगरा शासन के खिलाफ 1931 के संघर्ष में शहीद होने वालों को श्रद्धांजलि दी

less than 1 minute read
Jul 14, 2016
mehbooba mufti
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बुधवार सुबह डोगरा शासन के खिलाफ 1931 के संघर्ष में शहीद होने वालों को श्रद्धांजलि दी।


महबूबा कड़ी सुरक्षा में पुराने श्रीनगर के नकाशबंद साहिब स्थित शहीदों की कब्र पर पहुंचीं, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मुख्यमंत्री ने कश्मीर घाटी में लोगों से शांति की अपील की, जहां बीते शुक्रवार को हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी बुरहान बानी के सुरक्षा बलों के हाथों मारे जाने के बाद से ही तनाव व्याप्त है।


सुरक्षा बलों और उग्र भीड़ के बीच हिंसक झड़प में अब तक एक पुलिसकर्मी सहित 34 लोगों की जान जा चुकी है। महबूबा ने उन शहीदों की कब्र पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, जो 1931 में श्रीनगर शहर में केंद्रीय कारा के बाहर डोगरा महाराजा के सैनिकों की गोली से मारे गए थे।


गौरतलब है कि 13 जुलाई, 1931 को बड़ी संख्या में लोग श्रीनगर स्थित केंद्रीय कारा पहुंच गए थे, जहां एक ब्रिटिश अधिकारी के अफगान रसोइये अब्दुल कादिर खान के खिलाफ मुकदमा चल रहा था। कादिर को 'स्वेच्छाचारी शासकों' द्वारा कश्मीरियों के दमन के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के लिए गिरफ्तार किया गया था।
Published on:
14 Jul 2016 11:41 am
Also Read
View All

अगली खबर