scriptजम्मू-कश्मीर: आधी रात आतंकियों ने जम्मू बस अड्डे पर ग्रेनेड से किया हमला, 2 पुलिसकर्मी समेत 3 घायल | Midnight terrorists attacked at Jammu bus stand with grenade | Patrika News

जम्मू-कश्मीर: आधी रात आतंकियों ने जम्मू बस अड्डे पर ग्रेनेड से किया हमला, 2 पुलिसकर्मी समेत 3 घायल

locationनई दिल्लीPublished: May 25, 2018 05:04:55 am

Submitted by:

Anil Kumar

जम्मू एसएसपी विवेक गुप्ता ने बताया है कि इस हमले में दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए हैं। इसके अलावा एक नागरिक भी घायल हुआ है।

जम्मू के बस स्टैंड में आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर: आधी रात आतंकियों ने जम्मू बस अड्डे पर ग्रेनेड से किया हमला, 3 पुलिसकर्मी समेत 5 घायल

नई दिल्ली। आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। रमजान के पवित्र महीने में सीमा पर गोलीबारी न करने के भारत सरकार की अपील का फायदा उठाते हुए आतंकियों ने गुरुवार की देर रात जम्मू के बस स्टैंड के पास ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में 2 जवान सहित 3 लोग घायल हो गए हैं। हालांकि हमले के बाद आतंकी भागने में सफल रहे। बता दें कि आतंकियों ने पुलिस पार्टी को निशाना बनाया था। घटना स्थल पर मौजूद पुलिस वालों का कहना है कि कुछ संदिग्ध लोगों ने फ्लाइओवर से पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। इस हमले में तीन पुलिस वाले घायल हो गए जबकि बस स्टैंड के पास खड़ी कुछ बसों को भी नुकसान पहुंचा है।

https://twitter.com/hashtag/JammuAndKashmir?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

घायल अफसरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

आपको बता दें कि इस आतंकी हमले के बाद बस स्टैंड में देखते ही देखते अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जम्मू एसएसपी विवेक गुप्ता ने बताया है कि इस हमले में एसएचओ जनरल बस स्टैंड राजेश जसरोतिया और उनके दो बॉडीगार्ड घायल हो गए हैं। इसके अलावा एक नागरिक भी घायल हुआ है। हालांकि इन तीनों को तुरंत जम्मू के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस को शक है कि आतंकियों के निशाने पर यही अफसर थे।

https://twitter.com/hashtag/JammuAndKashmir?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

सुरक्षाबलों ने की घेरा बंदी

आपको बता दें कि हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकिय़ों की तलाशी की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस घटना को दो-तीन आतंकियों ने अंजाम दिया है। फिलहाल बस अड्डे में फंसे यात्रियों को निकाला जा रहा है और आतंकियों की तलाश तेज कर दी गई है।

सीएम महबूबा मुफ्ती पर भाजपा विधायक चौधरी लाल सिंह के भाई ने की अमर्यादित टिप्पणी, FIR दर्ज

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया हमले का हाल

आपको बता दें कि हमले के वक्त बस स्टैंड के पास मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुपर स्पैशिलिटी को जाने वाले फ्लाईओवर से पुलिसकर्मियों के निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका गया था। हालांकि पुलिसकर्मियों और फ्लाईओवर के बीच एक पेड होने के कारण निशाना सीधा नहीं लगा और पुलिसकर्मिय़ों से कुछ दूरी पर ही ग्रेनेड गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह घटना तब घटी जब पुलिस पार्टी उस दौरान वाहनों के काफिलों को निकाल रही थी। सूत्रों के अनुसार एक एसआई रैंक के अधिकारी के घायल होने की बात हैं, हालांकि पुलिस ने पुष्टि नहीं की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो