
बारिश से बेहाल देशः कई राज्यों में बिगड़े हालात, अगले 48 घंटे इन इलाकों पर रहेंगे भारी
नई दिल्ली। देश में भारी बारिश से कई राज्यों में जलभराव की भारी समस्या पैदा हो गई है। सबसे अधिक प्रभावित केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र में अलर्ट जारी कर दिए गए हैं। उधर उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन के कारण चार धाम यात्रा रोक दी गई है। मुंबई और तटीय जिलों के बाद अब महाबलेश्वर सहित महाराष्ट्र के हिल स्टेशनों में तेज बरसात हो रही है. मुंबईवासियों को पानी की सप्लाई देने वाली विहार लेक उफान पर है।
यहां नहीं सामान्य हालात
देश के कई राज्यों में इस वक्त भारी बारिश हो रही है। जिससे लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहीं सड़क के गड्ढे जान के लिए आफत बन रहे हैं तो कहीं बाढ़ का पानी लोगों के घरों में भर चुका है। भारी बारिश से मुंबई का तो बुरा हाल है ही। साथ ही मध्य प्रदेश, ओडिशा और उत्तराखंड के कई इलाकों में भी हालात सामान्य नहीं हैं।
गुजरात में मची तबाही
गुजरात के सात जिलों में नदी नाले उफान पर हैं। ऐसे में कई लोगों की जिंदगियां खतरे में है। सोमवार को राज्य के सोमनाथ जिले के गिर गढड़ा में 364 मिमी बारिश हुई। यहां ट्रैक पर पानी आ जाने से एक ट्रेन फंस गई। इस दौरान करीब 95 लोगों की जान खतरे में पड़ गई थी। जिन्हें बाद में बचा लिया गया। सुरक्षा के मद्देनजर गुजरात में एनडीआरएफ की 15 टीमों के साथ ही एयरफोर्स को भी अलर्ट पर रखा गया है। इसके अलावा यहां नवासरी, अमरेली, जूनागढ़ और सूरत में 500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।
उत्तराखंड में 24 घंटे का रेड अलर्ट
पहाड़ी क्षेत्रों में रात से ही बारिश का सिलसिला चल रहा है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई है। अगले 24 घंटों में देहरादून, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ में भारी बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के भी आसार हैं। मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे कई इलाकों के लिए संवेदनशील है। इसमें सावधान रहने की आवश्यकता है।
20 जुलाई को यूपी में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक यूपी में २० जुलाई को भारी बारिश के आसार हैं। इस बारिश के बाद तापमान तेजी से कम होगा। हालांकि बारिश 19 जुलाई से ही शुरू हो जाएगी और 20 जुलाई को भारी बारिश की संभावना के बाद 21 तक बारिश का माहौल बना रहेगा।
देश में दो बड़े हादसेः भरूच और ग्रेटर नोएडा में इमारत ढहने से 4 की मौत, मलबे में अब भी कई दबे
इन इलाकों में सावधानी बरतने की जरूरत
देश के कई राज्यों में अब तक मानसून कहर बरपा चुका है, लेकिन मौसम विभाग की माने तो मानसून अभी रुकने वाला नहीं है। आने वोद 48 घंटे कई इलाकों पर भारी पड़ सकते हैं। इनमें केरल, गुजरात, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश जैसे राज्यों को खास तौर पर सावधानी बरतने की जरूत है।
Published on:
18 Jul 2018 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
