24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम विभाग की चेतावनीः उत्तरकाशी में ऑरेंज अलर्ट, पूर्वोत्तर समेत देश के कई राज्यों में दो दिन होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, यूपी-हिमाचल, पूर्वोत्तर समेत देश के कई राज्यों में दो दिन होगी भारी बारिश

2 min read
Google source verification
monsoon

मौसम विभाग की चेतावनीः यूपी-हिमाचल, पूर्वोत्तर समेत देश के कई राज्यों में दो दिन होगी भारी बारिश

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश समेत सात राज्यों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। अब तक मानसून ने देश के कई राज्यों में जरूरत से ज्यादा मेहरबान रहा है। विभाग की माने तो इस महीने बारिश का सिलसिला कई राज्यों में जारी रहेगा। खास तौर पर उत्तर भारत में खासी बारिश देखने को मिलेगी। वहीं पूर्वोत्तर के भी कई राज्यों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं उत्तराखंड के उत्तराकाशी में अगले 12 घंटे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राजधानी लखनऊ में प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह जर्जर मकान या असुरक्षित जगहों से दूर रहें। प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटे में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है। बता दें देर रात लखनऊ में घंटों बारिश हुई जिसकी वजह से सड़क जलमग्न हो गई. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

हिमाचल में नहीं थमेगी रफ्तार
बारिश की रफ्तार फिलहाल पहाड़ी इलाकों जैसे हिमाचल और उत्तराखंड में नहीं थमेगी। हिमाचल प्रदेश के मैदानी सहित मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। मानसून की वर्षा का क्रम आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। विभाग के मुताबिक 14 और 15 सितंबर को मध्य पर्वतीय क्षेत्रों के भागों में भारी बारिश हो सकती है। शिमला और धर्मशाला में वीरवार शाम को झमाझम बारिश हुई। शिमला में शाम चार बजे से पांच बजे और धर्मशाला में साढ़े पांच से साढ़े छह बजे तक बादल जमकर बरसे। राजधानी में एक घंटे के भीतर 14 जबकि धर्मशाला में 17 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। उत्तराखंड में भी मानसून की मेहरबानी अभी कायम रहेगी। अगले 12 घंटे में उत्तरकाशी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

एमपी-राजस्थान में अच्छा पानी
मध्यप्रदेश के साथ ही राजस्थान में अच्छी बारिश होने के कारण इस बार चंबल नदी के चारों प्रमुख बांध गांधी सागर, राणाप्रताप सागर, जवाहर सागर और कोटा बैराज में भरपूर पानी आ गया है। इन बांधों के भरने से चंबल संभाग के तीनों भिंड, मुरैना व श्योपुर जिले के किसानों को रबी सीजन में फसलों की सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिल सकेगा। चंबल की मुख्य नहर से तीनों जिलों की लगभग तीन लाख हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित हो सकेगी।

इन राज्यों में होगी जमकर बारिश
मौसम विभाग ने जिन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है उनमें हिमाचल प्रदेश, यूपी, प. बंगाल, असम, मेघालय, नागालैंड, उत्तराखंड और मणिपुर प्रमुख रूप से शामिल हैं।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग