मानसून की आहट के साथ ही मंडराने लगा बाढ़ का खतरा
नई दिल्लीPublished: Jun 06, 2021 04:24:55 pm
देश के मौसम विभाग ने अपनी नवीनतम भविष्यवाणी में देश के नॉर्थईस्ट क्षेत्रों में अगले पांच दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग के अनुसार अरुणाचल प्रदेश, आसाम और मेघालय में दस जून के बाद बारिश आने की संभावनाएं बन रही हैं।
नई दिल्ली। देश में मानसून आने की आहट के साथ ही नदियों के आसपास के क्षेत्रों तथा समुद्र किनारे बसे लोगों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। यहां हाल ही में आए यास तूफान के चलते पहले ही काफी नुकसान हो चुका है तथा तटीय क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए रखे गए पत्थर भी अपने स्थान से खिसक चुके हैं जिन्हें अभी तक वापिस यथास्थान स्थापित नहीं किया गया है।