script

देश में कोरोना से 98 लाख से ज्यादा लोग हुए रिकवर, 24 घंटे में 250 लोगों की मौत

Published: Dec 29, 2020 08:33:54 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

देश में कोरोना वायरस के कुल केसों की संख्या हुई 102,21,199, 24 घंटे में 15,685 मरीजों का इजाफा

Corona has less than 35000 cases, know how many people got recovered

Corona has less than 35000 cases, know how many people got recovered

नई दिल्ली। देश में भले ही कोरोना के नए स्ट्रेन की वजह से टेंशन बढ़ गई हो, लेकिन कोरोना के केसों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। https://covidindia.org/ की वेबसाइट के अनुसार सोमवार को रात 10 बजकर 13 मिनट पर देश में कोरोना के नए मामलों में 15 हजार से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला। जबकि देश में कुल केसों की संख्या बढ़कर 102,21,199 हो गई है। जबकि इनमें 98 लाख से ज्यादा लोग रिकवर भी हो चुके हैं। वेबसाइट के अनुसार देश में समान अवधि में 254 लोगों की मौत हो चुकी है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर किस तरह के आंकड़े सामने आए हैं।

भारत में कोरोना वायरस केसों की स्थिति
– देश में कोरोना वायरस के कुल केसों की संख्या हुई 102,21,199।
– ताजा आंकड़ों के अनुसार कोरोना के कुल नए केसों में इजाफा 15,685।
– देश में एक्टिव केसों की कुल संख्या 2,70,025।
– देश में कोरोना से कुल रिकवर होने वालों की संख्या 98,01,906।
– देश में कोरोना से कुल रिकवर होने वालों की संख्या में इजाफा 24,104।
– देश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 1,49,268।
– देश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा 254।
– देश में कोरोना वायरस के होने वाले परिक्षण की कुल संख्या 16,88,18,054।
– देश में कोरोना वायरस के होने वाले परिक्षण की संख्या में इजाफा 7,15,397।

ट्रेंडिंग वीडियो