17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्य प्रदेश सरकार शादी के गिफ्ट में देगी शौचालय

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत नवविवाहित जोड़ों को सरकार गिफ्ट में जेवर के अलावा शौचालय भी बनाकर देगी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shakti Singh

May 19, 2015

nalanda model toilet

nalanda model toilet

भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत होने वाली शादी के साथ ही
नवविवाहित जोड़ों को सरकार गिफ्ट में जेवर के अलावा शौचालय भी बनाकर देगी। यह आदेश
जून के बाद से प्रभावी होगा। नगरीय प्रशासन, विकास आयुक्त विवेक अग्रवाल ने कहा कि
सरकारी शादी के दौरान ही योग्य युवक-युवतियों के घर की स्थिति भी पूछी जाएगी। जहां
नहीं हैं, वहां शादी के पहले शौचालय बनाने होंगे। शहरों में नगर निगम और गांवों में
नगर पालिकाओं पर रहेगा।

ग्रामीण विकास पहले कर चुका ऎलान
इस योजना को
लागू करने के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भी ऎलान कर चुका है। विभाग ने
गांवों में होने वाली सरकारी शादियों में शौचालय होना अनिवार्य किया था। इस पर अमल
अभी तक शुरू नहीं हो पाया है, लेकिन पहले ही नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने
योजना को अमल में ला दिया है।

अभी उपहार में मिलते हैं जेवर
वर्तमान में
कन्यादान योजना में नवविवाहित जोड़े को 6 हजार रूपए तक के चांदी के जेवर, 7 हजार का
जमा खाता और 3 हजार रूपए शा दी करने वाली संस्था को दिए जाते हैं। निकाह में 5 हजार
रूपए दिए जाते हैं।

ये भी पढ़ें

image