
Nisarga Cyclone: की वजह से शाम 7 बजे तक बंद रहा Mumbai Airport, कई ट्रेनों के रूट बदले
नई दिल्ली। Nisarga Cyclone ने 72 घंटों के इंतजार के बाद महाराष्ट्र ( Maharastra ) के रायगढ़ जिले के श्रीवर्धन-दिवे आगार में एक प्रचंड दस्तक दी, जिसके साथ ही महाराष्ट्र के तटीय इलाकों ( Coastal areas of Maharashtra ) में अफरातफरी मच गई।
रत्नागिरी की कलेक्टर निधि चौधरी ने एक बयान में कहा, तूफान ( Nisarga Cyclone ) की आंख (केंद्र बिंदु) लगभग 60 किमी दूर है।
इसने रायगढ़ जिले में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दस्तक दी है। अब यह उरण की ओर आगे बढ़ रहा है।
इस बीच चक्रवाती तूफान निसर्ग ( Cyclone Nisarga ) को देखते हुए मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटनेशनल एयरपोर्ट ( Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport ) से सभी विमानों की आवाजाही को शाम 7 बजे तक के लिए बंद रखा गया है। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर सभी तरह का कामकाज भी बंद रहा।
दरअसल, एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से यह फैसला बेंगलुरु से आने वाली फेडेक्स उड़ानों की लैंडिंग के दौरान आई परेशानियों को देखते हुए लिया गया।
हालांकि निसर्ग तूफान की वजह से उड़ानों के संचालन में किसी तरह को कोई बाधा नहीं थी, लेकिन मजबूत क्रॉसवाइंड्स को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने यह फैसला लिया।
आपको बता दें कि एक कार्गो विमान एयरपोर्ट पर फिसल गया था। हालांकि इस दौरान कोई नुकसान नहीं हुआ। बाद में विमान को रनवे से हटा दिया गया। यह कार्गो विमान बेंगलुरु से आया था।
कई ट्रनों के रूट बदले गए
वहीं, चक्रवात के प्रभाव को देखते हुए कई ट्रनों को रूट बदल दिए गए। इनमें—
एलटीटी-दरभंगा विशेष दोपहर 12.15 की बजाय रात 8.30 बजे रवाना होगी
एलटीटी-वाराणसी विशेष दोपहर 12.40 की जगह रात 9 बजे रवाना होगी
सीएसएमटी-भुवनेश्वर विशेष दोपहर 3.05 मिनट की बजाय रात 8 बजे रवाना होगी
एलटीटी-गोरखपुर विशेष सुबह 11.10 मिनट की बजाय रात 8 बजे रवाना होगी
एलटीटी- तिरुवनंतपुरम विशेष सुबह 11.40 के स्थान पर शाम 6 बजे प्रस्थान करेगी
Updated on:
03 Jun 2020 07:29 pm
Published on:
03 Jun 2020 07:18 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
