आठवीं कक्षा में पढऩे वाला तनिष्क द्वारा खेला गया ये पारी वाकई में शानदार है
नई दिल्ली। किसी काम को करने का जज़्बा अगर आपके अंदर हो तो फिर उस काम को करने से आपको कोई नहीं रोक सकता है। परिस्थ्िितयां या उम्र कोई भी आपके आड़े नहीं आ सकता। इसी बात का जीता-जागता उदाहरण है तनिष्क गवते जो कि इन दिनों सोशल मीडिया में छाया हुआ है। अपने क्रिकेट के हुनर के चलते इस शख्स ने एक अलग ही मुकाम हासिल किया है। मुंबई के इस लड़के ने क्रिकेट के क्षेत्र में सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले है।
जी हां, तनिष्क गवते अपने बल्ले से अद्भुत और अश्विसनीय पारी खेलकर अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। तनिष्क मात्र तेरह साल के हंै और इतनी कम उम्र में ही इस क्रिकेटर ने 1045 रनों की पारी खेली है। तनिष्क गवते ने स्कूली टीमों के बीच खेले गए अंडर-14 नवी मुंबई शील्ड आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ये शानदार पारी खेली। इस शानदार पारी को खेलने के बाद भी तनिष्क का नाम वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज इसलिए नहीं हो पाया क्योंकि ये कोई ऑफिशियल मैच नहीं था। आपको बता दें कि तनिष्क,नवी मुंबई के कोपर खैराने स्थित यशवंतराव चव्हाण इंग्लिश स्कूल की ओर से खेलते हुए इस दो दिवसीय मैच में इस शानदार पारी को खेला।
तनिष्क ने अपनी इस पारी के दौरान 515 गेंदों का सामना करते हुए करीब 67 छक्के लगाएं और इसके साथ ही 149 चौके भी लगाएं। तनिष्क सोमवार और मंगलवार, दो दिनों में ये शानदार स्कोर बनाया। तनिष्क मैच के पहले दिन 410 रन बनाएं। तनिष्क द्वारा किए इस शानदार स्कोर के चलते उसकी टीम ने कुल 1324 रन बनाएं जिसमें से 1045 रन तनिष्क ने खुद बनाएं।
आठवीं कक्षा में पढऩे वाला तनिष्क द्वारा खेला गया ये पारी वाकई में शानदार है और इस वजह से ही सोशल मीडिया में आजकल हर कोई तनिष्क का लोहा मान रहा है। तनिष्क अब अपने इस काम के चलते युवाओं में नई प्रेरणा बन गया है।