
एनसीबी ने जोगेश्वरी इलाके से इब्राहिम को गिरफ्तार किया।
नई दिल्लीं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई ड्रग्स मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी कर ड्रग्स तस्कर इब्राहिम मुजावर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से मेफेद्रोन नामक 100 ग्राम ड्रग्स बदामद हुआ है। एनसीबी ने इब्राहिम को जोगेश्वरी इलाके से गिरफ्तार किया है।
आसिफ राजकोटवाला से ड्रग्स खरीदा था
एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा कि पूछताछ के दौरान इब्राहिम मुजावर ने बताया है कि उसने बरामद ड्रग्स डोंगरी के आसिफ राजकोटवाला से खरीदा था। इस मामले की जांच जारी है।
बता दें कि मुंबई में ड्रग तस्करों के खिलाफ एनसीबी का अभियान पहले की तरह जारी है। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह की हत्या के बाद ड्रग्स का मामला सामने आया था। तब से इस मामले में बॉलीवुड के कई नामचीन अभिनेता व अभिनेत्रियों से एनसीबी पूछताछ कर चुकी है। इनमें से कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया, जिन्हें अदालत से जमानत मिलने के बाद छोड़ दिया गया। एनसीबी को कई ड्रग तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
Updated on:
07 Feb 2021 01:56 pm
Published on:
07 Feb 2021 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
