मुंबई में तकरीबन 6000 चालान रोजाना कटते हैं। बहरहाल, हाईटेक होती मुंबई ट्रैफिक पुलिस सिर्फ कैशलेस ही नहीं हुई है वह नियम तोड़कर भागने वालों को एम स्वाइप डिवाइस से कंट्रोल रूम की तरह चालान भी भेज रही है। हालांकि शुरुआती दौर में इस पहल से जुड़ी कुछ समस्याएं भी सामने आई हैं। कभी इंटरनेट नहीं मिलता तो कभी लोग कार्ड न होने की स्थिति में नाराज हो जाते। उधर, पुलिस विभाग का कहना है कि शुरुआत में लोगों को नई व्यवस्था से दिक्कतें होती हैं मगर धीरे-धीरे उन्हें ये सब सहूलियत महसूस होगी।