scriptMuslim MP performs Hindu professor’s last rites in Karnataka | कोरोना संक्रमण से हिंदू प्रोफेसर की मौत के बाद नहीं पहुंचे रिश्तेदार, मुस्लिम सांसद ​ने किया अंतिम संस्कार | Patrika News

कोरोना संक्रमण से हिंदू प्रोफेसर की मौत के बाद नहीं पहुंचे रिश्तेदार, मुस्लिम सांसद ​ने किया अंतिम संस्कार

locationनई दिल्लीPublished: May 21, 2021 12:06:54 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डॉ सैयद नासिर हुसैन ने रिडायर्ड हिंदू शिक्षक प्रो सावित्री का पूरे रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार कर मानवता का परिचय दिया।

Syed Naseer Hussain
Syed Naseer Hussain

नई दिल्ली। कोरोना से मौत हो जाने के बाद एक मुस्लिम साथी ने धर्म की संर्कीणताओं को तोड़कर उसका अंतिम संस्कार किया। यह वाक्या बेंगलुरु का है,जहां कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डॉ सैयद नासिर हुसैन (Syed Naseer Hussain) ने अपने छात्रजीवन की साथी सेवानिवृत हिंदू शिक्षक प्रो सावित्री का पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार कर मानवता का परिचय दिया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.