
नई दिल्ली। पत्रिका कीनोट सलोन में फेसबुक पर पत्रिका के दर्शक और पाठकों के जवाब देते हुए कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल मुंबई के सीईओ एवं एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. संतोष शेट्टी ने कहा कि इस दौरान में मानिसक तौर पर मजबूत रहे। खासकर सीनियर सिटिजन लोग अपना खास ख्याल रखे।
आईसीएमआर ने एंटी बॉडी टेस्ट पर अभी रोक लगाई है, लेकिन जैसे ही उसकी मंजूरी मिलेगी उससे आने वाले समय में फायदा मिलेगा। हालांकि उन्होंने कहा कि शुरुआत दौर वाली जांच बड़े पैमाने पर चल रही है। पाठकों के सवालों के जवाब में डॉ शेट्टी ने कहा कि पोस्ट कोरोना के बाद अस्पतालों के डिजाइन में बदलाव देखने को मिलेगा। मरीजों के लिए अलग रास्ते और ब्लॉक बनाने होंगे। हमें अब टेलीमेडिशन और वीडियोकॉल के जरिए ओपीडी पर भी निर्भर रहना होगा।
N-95 मास्क की कमी ना हो- डॉ शेट्टी
डॉ शेट्टी ने कहा कि एन—95 मास्क सिर्फ उन लोगों को उपयोग करने के लिए दिया जा रहा है जो सीधे कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं। दूसरे सभी मेडिकल स्टॉफ के लिए सर्जिकल मास्क काफी हैं और घरों के भीतर बैठे लोगों को कपड़े के बने घर के मास्क रोजाना धुकलकर उपयोग करना चाहिए। क्योंकि अगर सभी मेडिकल मास्क का इस्तेमाल करेंगे तो हमारे मेडिकल स्टॉफ को भी मास्क मुहैया नहीं हो पाएंगे। आम नागरिकों के लिए साधरण मास्क या कपड़े का मास्क अच्छा विकल्प है।
Published on:
27 Apr 2020 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
