scriptPatrika News watch: एक क्लिक में जाने आज 8 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी दिनभर नजर | narendra modi, cabinet, nirav modi, cyclone vayu | Patrika News

Patrika News watch: एक क्लिक में जाने आज 8 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी दिनभर नजर

locationनई दिल्लीPublished: Jun 12, 2019 08:00:12 am

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

1. PM नरेन्द्र मोदी कैबिनेट की पहली बैठक आज
2. टप्पल में आज हो सकता है लोगों का जमावड़ा
3. तूफान ‘वायु’ आज गुजरात में दे सकता है दस्तक

news

Patrika News watch: एक क्लिक में जाने आज 8 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी दिनभर नजर

1. PM नरेन्द्र मोदी कैबिनेट की पहली बैठक आज

3 तलाक विधेयक को नए सिरे से मिल सकती है मंजूरी
पिछले कार्यकाल के दौरान यह विधेयक हुआ था पेश
राज्य सभा में लंबित रहा गया था विधेयक
कुछ और प्रस्तावों पर भी लग सकती है मुहर
2. टप्पल में हो सकता है आज लोगों का जमावड़ा

इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बच्ची के पिता ने किया है आह्वान
खुफिया एजेंसियों-पुलिस को भीड़ जुटने का अंदेशा
अलीगढ़ हत्याकांड को लेकर जारी है बवाल
3. तूफान ‘वायु’ आज गुजरात में दे सकता है दस्तक

12-13 जून को सौराष्ट्र तट पर दे सकता है दस्तक
दो दिन के लिए सभी स्कूलें बंद
अफसरों की छुट्टी रद्द, अलर्ट पर सेना
कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना
4. एचडी कुमारस्वामी कर सकते हैं कैबिनेट का विस्तार

कैबिनेट विस्तार की सभी तैयारियां पूरी
कुछ नए चेहरों को किया जा सकता है शामिल
कुछ फेरबदल की भी संभावना
कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार
5. देश में जारी है गर्मी का सितम

पहाड़ी इलाकों में बारिश से राहत
आज तेज हवाएं चलने की चेतावनी
घाटी में 50 KMH की रफ्तार से चल सकती हवा
दिल्ली-एनसीआर में राहत के आसार नहीं
6. 11 दिनों की रिमांड पर भेजे गए जरदारी

21 जून को जरदारी की फिर होगी पेशी
फर्जी बैंक खाता मामले में गिरफ्तार हुए जरदारी
NAB ने जरदारी की 14 दिन की रिमांड की मांग की थी
पाक के पूर्व राष्ट्रपति हैं आसिफ अली जरदारी

7. नीरव मोदी की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी

लंदन का कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
रॉयल कोर्ट्स ऑफ जस्टिस सुनाएगा फैसला
नीरव पर 13 हजार करोड़ का चूना लगाने का आरोप
तीन बार जमानत याचिका हो चुका है खारिज
8. पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला आज

भारत से हार चुका है ऑस्ट्रेलिया
पाक के लिए फॉर्म बरकरार रखना चुनौती
एरोन फिंच कर सकते हैं वापसी
दोपहर 3 बजे से शुरू होगा मुकाबला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो