script

Narendra Singh Tomar ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा – देश के किसानों को गुमराह करने की हो रही है कोशिश

locationनई दिल्लीPublished: Dec 16, 2020 03:41:06 pm

हम विपक्ष की मंशा को पूरा नहीं होने देंगे।
पीएम मोदी में है देश को बदलने की क्षमता।
हमारा मकसद किसानों की आय को बढाना है।

narendra singh

एम मोदी में है देश को बदलने की क्षमता।

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर में एक किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि कानूनों पर देशभर के अन्नदाताओं को गुमराह करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हम उनकी मंशा को कामयाब नहीं होने देंगे। देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा है। उन्होंने ग्वालियर में गुना, रीवा, सागर व अन्य जिलों से आए किसानों की ओर से कृषि कानूनों का समर्थन करने पर आभार जताया ।
https://twitter.com/ANI/status/1339145218415685632?ref_src=twsrc%5Etfw
किसानों के हित में है कृषि कानून

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि तीनों कृषि संबंधी कानून देश के किसानों के हित में है। केंद्र सरकार ने किसानों की आय को बढाने और उनकी जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए यह कदम उठाया है। हमारा मकसद किसानों की आय को बढ़ाकर दोगुना करने की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी में देश को बदलने की क्षमता है और वो उसी दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैंं। देश को बदलने के लिए सख्त निर्णय लेने होंगे। हमारी सरकार के लिए देश पहले, पार्टी दूसरे और व्यक्ति तीसरे नंबर पर है।

ट्रेंडिंग वीडियो