24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक समय की नेशनल लेवल गोल्ड मेडलिस्ट आज झालमुड़ी बेच पाल रही हैं अपने परिवार का पेट

13 साल की ममता अंडर-13 तीरंदाजी में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से झालमुड़ी और पकौड़ा बेच रही है.  

2 min read
Google source verification
Mamta Tuddu

Mamta Tuddu

नई दिल्ली। रांची के धनबाद की ममता टुडू ने अंडर-13 तीरंदाजी (Archery) में गोल्ड मेडल जीता। देश और राज्य का नाम रोशन किया। छोटे से गांव से इतने बड़े स्तर पर खेलना किसी भी लिहाज से ममता और उनके परिवार के लिए आसान नहीं था। लेकिन कोरोना काल में यह होनहार खिलाड़ी झालमुड़ी-पकौड़ा बेचने को मजबूर हो गई।

ममता ने कम उम्र में ही बड़े-बड़े कारनामे कर दिखाए। महज 13 साल की उम्र में अंडर-13 तीरंदाजी में गोल्ड मेडल जीतकर नेशनल चैंपियन का खिताब हासिल कर लिया।

गोल्ड मेडल मिलने के बाद गांव के लोग उन्हें ‘गोल्डन गर्ल’ के नाम से बुलाने लगे। अब यहीं गोल्डन गर्ल अपनी और अपने अपने परिवार का पेट भरने के लिए झालमुड़ी बेचने को मजबूर है।

राहुल गांधी ने किया खुलासा, बोले- कांग्रेस में लोकतांत्रिक चुनाव कराने पर पार्टी के कुछ नेताओं ने हमला

जानकारी के मुताबिक ममता धनबाद के तेलीपाड़ा इलाके की रहने वाली हैं। ममता पिछले साल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर आर्चरी में ट्रेनिंग ले रही थी। इसके बाद कोरोना औ गया और देश भर में लॉकडाउन लग गया। लॉकडाउन की वजह से वह घर आ गई लेकिन और फिर दोबारा ट्रेनिंग सेन्टर वापस नहीं जा सकीं।

मीडिया से बात करते हुए ममता ने बताया कि पर इन दिनों उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए वह घर वालों को सपोर्ट करने के लिए झालमुड़ी और पकौड़ा बेच रही है।

ममता बताता हैं, वह अंडर-13 में गोल्ड जीत चुकी हैं।नेशनल चैंपियनशिप में भी फर्स्ट आई। इसके साथ ही अन्य दूसरे खेलों में हिस्सा ले चुकी हूं। लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से सब थम गया।

दिल्ली नगर निगम के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ी सफलता

उन्होंने कहा, परिवार वालों की मदद करने के लिए वो दुकान पर झालमुड़ी बेचने लगीं। एक दिन में वह 100-200 रुपये की कमाई ही कर पाती हैं। इससे ही उनका घर चलता है। बता दें ममता की हालत जानने के बाद धनबाद आर्चरी एसोसिएशन ने उनकी मदद करने का वादा किया है।लेकिन ये मदद कब तक मिलेगी इसके बारे में कोई बात नहीं कही गई है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग