19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैष्ण देवी के दरबार पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू , शिवसेना के समर्थकों ने की धक्का-मुक्की

नवरात्र में माता वैष्णव देवी के दरबार पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू माता के दरबार में हुई जमकर धक्का-मुक्की शिवसेना के समर्थकों ने विरोध में लगाए नारे

2 min read
Google source verification
15.jpg

नई दिल्ली। कांग्रेस के फायर ब्रांड नेताओं में शुमार पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सीएम अमरिंदर सिंह को अपने मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से ही सिद्धू चर्चाओं में बने हुए हैं। कई दिनों बाद नवरात्र में सिद्धू पंजाब से बाहर निकले लेकिन उन्हें क्या पता था कि यहां भी परेशानियां उनका पीछा कर रही हैं।

दरअसल नवरात्र के चलते नवजोत सिंह सिद्धू मां की शहर में पहुंचे। माता वैष्णो देवी के दरबार में दर्शन करने गए कांग्रेस नेता सिद्धू के साथ वहां पर जमकर धक्का-मुक्की हुई। मामला तब और गर्मा गया जब सिद्धू के खिलाफ जमकर नारेजबाजी होने लगी।

पाकिस्तान से तनाव के बीच इस देश ने किया भारत पर हमला, 2000 मछुआरों को खेदड़ा

सिद्धू के समर्थकों की मानें तो वैष्णो देवी पहुंचने के बाद जैसे ही सिद्धू माता के दरबार पहुंच रहे थे तभी कुछ लोगों ने उनके साथ जमकर धक्का मुक्की की। यही नहीं उनका ये भी आरोप है कि सिद्धू के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबारी की।

आपको बता दें कि शिवसेना ने सिद्धू को वीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने का विरोध किया।

यही वजह रही कि जब सिद्धू माता वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे तो उन पर शिवसेना समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा।

उधर शिवसेना का कहना है कि सिद्धू ने पाकिस्तान के समर्थन में बयानबाजी की है, उन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिया जाना चाहिए।

आपको बता दें कि पाकिस्तान यात्रा के दौरान से ही सिद्धू लगातार विवादों में हैं।

प्रियंका गांधी ने नवरात्र में किया ऐसा काम, जिसने देखा रह गया दंग

ये मामला उस वक्त ज्यादा गर्माया जब खालिस्तान समर्थक और आतंकी हाफिज सईद के करीबी गोपाल सिंह चावला के साथ उनकी तस्वीर वायरल हो गई।

इसके बाद सिद्धू ने जो बयानबाजी की है, उससे देश की सियासत गरमा गई।

पिछले साल नवंबर में सिद्धू ने पाकिस्तान पीएम इमरान खान के निमंत्रण पर करतारपुर साहिब गलियारे के समारोह के लिए पाक का दौरा किया था।

इस कार्यक्रम में सिद्धू ने इमरान खान की तारीफ की थी।

पाकिस्तान पीएम इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे सिद्धू की पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल बाजवा के साथ तस्वीर पर भी बवाल मचा था।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग