25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमृतसर रेल हादसे के बाद सिद्धू ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, दिए ऐसे सुझाव

नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर रेल हादसे के बाद रेलमंत्री को पत्र लिखकर ऐसा सुझाव दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
sid

अमृतसर रेल हादसे के बाद सिद्धू ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, दिए ऐसे सुझाव

नई दिल्ली। अमृतसर रेल हादसे के छह दिन बीत चुके हैं। लेकिन, इस घटना का जिम्मेदार कौन है इसका जवाब अब तक नहीं मिला है। सभी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता नवोजत सिंह सिद्धू ने केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को एक बत पत्र लिखा है। पत्र के जरिए सिद्धू ने कुछ सुझाव दिए हैं।

सिद्धू ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

गुरुवार को सिद्धू ने मीडिया को बताया कि उन्होंने पीयूष गोयल को एक पत्र लिखकर कुछ सुझाव दिए हैं। जिससे आने वाले समय में अमृतसर जैसे ट्रेन हादसे न हों। उन्होंने रेलमंत्री से कहा कि रेलवे ट्रैक के आसपास फेंसिंग कराया जाए। खासकर उन एरिया में, जहां ज्यादा लोग रहते हैं। उन्होंने कहा कि फेसिंग करना बेहद जरूरी है। जिससे लोग रेलवे ट्रैक क्रॉस न करें और न ही हादसे हों। साथ ही किसी की जान न जाए। हालांकि, इस पत्र पर रेलमंत्री या रेलमंत्रालय की ओर से अबतक कोई बयान नहीं दिया गया है।

फंसा है सिद्धू परिवार!

गौरतलब है कि अमृसर रेल हादसे में नवजोत सिंह सिद्धू, उनकी पत्नी नवजोत कौर और आयोजक सौरभ मदान घिरे हुए हैं। इन तीनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है। हालांकि, इस हादसे का कोई भी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। आपको बता दें कि इस हादसे में अबतक 61 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि, सैकड़ों लोग अब भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। फिलहाल, मामले की छानबीन जारी है। वहीं, ड्राइवर, गार्ड और गनमैन को तत्काल छुट्टी पर भेज दिया गया है। वहीं, चर्चा यह भी है कि इस मामले पर सियासत भी हो रही है और इस दबाने की कोशिश भी की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग