
सुशांत सिंह केस में न्यूज चैनल्स को फटकार।
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Case) का मामला लगातार गरमाया हुआ है। इस केस की सीबीआई, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) जांच कर रही है। वहीं, न्यूज चैनलों पर भी यह मुद्दा गरमाया हुआ है। कोर्ट ने न्यूज चैनलों पर गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए जमकर फटकार लगाई है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि सीबीआई ने कहा कि उनपर जानकारी लीक करने का गलत आरोप लगाया गया है। वहीं, कोर्ट ने कहा कि इस मामले में न्यूज चैनल्स को हद में रहकर कवर करनी चाहिए।
न्यूज चैनल्स को माफी मांगने के आदेश
वहीं, इस पूरे प्रकरण में न्यूज ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्स अथॉरिटी (NBSA) ने भी न्यूज चैनलों को जमकर फटकार लगाई है। साथ ही गलत खबर चलाने के लिए मांफी मांगने के भी आदेश दिए हैैं। इतना ही नहीं एक न्यूज चैनल पर एक लाख रुपए का फाइन भी लगाया गया है। साथ ही भविष्य में इस तरह कवरेज न करने की हिदायत भी दी है। गौरतलब है कि इस मामले में न्यूज चैनल्स पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, साथ कई मामलों में गलत जानकारी देने के भी आरोप लगाए गए हैं।
Published on:
24 Oct 2020 10:07 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
