29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनडीए 119 सीटों पर आगे, महागठबंधन से कांटे की टक्कर

Highlights राजद 62, कांग्रेस 20 और वाम 18 सीटों पर आगे है। वहीं एलजेपी पांच पर और निर्दलीय चार पर हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Bihar Election

बिहार विधानसभा चुनाव।

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar Election Result 2020 ) के नतीजे दिन बढ़ने के साथ अब धीरे-धीरे साफ होते जा रहे हैं। 243 सीटों में से 230 के रुझान में एनडीए 119 सीटों पर आगे है। वहीं बीजेपी 61, जेडीयू 51, विकासशील इंसां पार्टी 6, हम-1 पर है। वहीं 100 सीटों पर महागठबंधन आगे है। इसमें से राजद 62, कांग्रेस 20 और वाम 18 सीटों पर आगे है। बसपा और एआईएमआईएम को एक-एक सीट पर बढ़त हासिल है। वहीं एलजेपी पांच पर और निर्दलीय चार पर हैं।

सुबह आए रुझानों में महागठबंधन आगे था। वहीं अब एडीए आगे दिखाई दे रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। अभी भी कुछ कहना कठिन है कि किसी जीत हो सकती है। वहीं सभी एक्जिट पोल में महागठबंधन को बहुमत के करीब दिखाया गया है। ऐसे में देखना होगा कि नीतीश का 15 साल का शासन जनता पर असर डालता है, या युवा तेजस्वी के लिए राहत आसान होगी।

Story Loader