25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई कंपनियां दे रही हैं मुनाफा, टेक कंपनियों पर बढ़ा भरोसा, नए साल में 30 हजार करोड़ के 30 IPO लाइन में

Highlights. - इस साल आईपीओ के जरिए कंपनियों ने जुटाए 25 हजार करोड़ रुपए - जिन कंपनियों के आईपीओ की उम्मीद, उनमें ज्यादातर स्टार्टअप से शुरू हुई हैं - 2021 में आईपीओ पाइपलाइन मजबूत बनी रहेगी  

2 min read
Google source verification

image

Ashutosh Pathak

Dec 11, 2020

ipo-investment.jpg

नई दिल्ली.

शेयर बाजार इस समय अपने शीर्ष पर चल रहा है। ऐसे में निवेशकों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि निवेश करें या फिर नहीं करें, लेकिन इन सवालों के बीच में एक खुशखबरी यह भी आ रही है कि नए साल का स्वागत करने के लिए 30 कंपनियां अपने 30 हजार करोड़ के आईपीओ के साथ तैयार हैं।

इंतजार एलआईसी के आईपीओ का भी है, अगर यह आईपीओ आया तो माना जा रहा है कि अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है। 2020 भी आईपीओ बाजार के लिए बेहतरीन साल रहा है, जिसमें कंपनियों ने 25 हजार करोड़ रुपए बाजार से जुटाए।

इस साल जिन कंपनियों के आईपीओ की उम्मीद की जा रही है, उनमें ज्यादातर कंपनियां स्टार्टअप से शुरू हुई हैं और आज दुनिया के बाजार में बड़ी कंपनियों के तौर पर स्थापित हुई हैं। जिन कंपनियों के आईपीओ की उम्मीद की जा रही है, उनमें कल्याण ज्वैलर्स 1750 करोड़ और इंडिगो पेंट हजार करोड़ का आईपीओ ला रही है। इसके अलावा जमेटो, स्टोवकार्ट, नायका, डिलीवरी, पॉलिसी बाजार, लेंसकार्ट, फोनपे, मॉवीक्विक ओला, ग्रोफर्स, नजारा जैसे ब्रांड भी मैदान में आने वाले हैं।

प्राइम डाटाबेस के प्रणव हल्दिया का कहना है कि 2021 भी आईपीओ के तौर पर बड़ा बाजार होगा। नए साल में करीब 30 कंपनियों ने सेबी से 30 हजार करोड़ रुपए के आईपीओ के लिए नोड मांगा है।

2021 में आईपीओ पाइपलाइन मजबूत बनी रहेगी क्योंकि लाइन-अप में गुणवत्ता के मुद्दे बहुत हैं। पिछले तीन वर्षों में, कई गुणवत्ता वाली कंपनियों ने बाजार में कदम रखा है और निवेशकों को बड़े पैमाने पर बेहतरीन रिटर्न दिया है।

- वी. जयशंकर, वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक, कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग

तीन नए सेक्टर, निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प

— फिनटेक फाइनेंस और टेक्नोलॉजी: रिटेल ई पेमेंट, एडवांस क्रेडिट, फ्लो बेस लीडिंग, एडवांस क्रेडिट, एमएसएमई लीडिंग कंपनियां। पेटीएम, गूगलपे जैसी कंपनियां।

2025 तक बाजार 9582 अरब से बढ़कर 12530 अरब रुपए होगा

एडटेक एजुकेशन और टेक्नोलॉजी : डिजिटल लर्निंग और गेमिंग कंपनी, टेक एंड ट्रेनिंग कंपनियां। बायजू, एडुकार्ट,
2025 तक बाजार 1474 अरब से बढ़कर 3685 अरब रुपए होगा।

हेल्थ केयर : टेलीमेडिशन, आॅनलाइन डॉक्टरी सलाह, दवाई डिलेवरी सिस्टम कंपनियां। जैसे नेटमेड्स, मीमेड, आईक्लीनिक जैसी कंपनियां।

2025 तक बाजार 294 अरब से बढ़कर 368 अरब रुपए होगा।

2020 में लांच टॉप—10 आईपीओ, जिन्होंने इन्वेस्टर्स को दिया सबसे ज्यादा मुनाफा

कंपनी लांचिंग मुनाफा फीसदी में
रूट मोबाइल— 20 नवंबर 241.7
रोसारी बॉयोटेक 23 जुलाई 96.55
हैप्पीएस्ट माइंड टेक्नोलॉजी 7 अगस्त 94.4
यस बैंक 27 जुलाई 58.83
ग्लैंड फार्मा 20 नवंबर 51.89
मैजागोन डॉक शिपबिल्डर लि. 12 अक्टूबर 35.07
लिखिता इन्फ्रा लि. 15 अक्टूबर 33.04
कैमकॉन स्पेशियलिटी कैमिकल लि. 1 अक्टूबर 29.51
माइंड स्पेस बिजनेस पार्क 7 अगस्त 18.45
एंजल ब्रोकिंग लि. 5 अक्टूबर 17.29

एंजल ब्रोकिंग को छोड़कर बाकी कंपनियों ने लिस्टिंग में भी निवेशकों को बेहतर मुनाफा दिया, एंजल की लिस्टिंग 9.85 फीसदी कम पर हुई थी।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग