28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब ऐसा होगा 500 और 2000 का नोट, 11 नंवबर से आएंगे प्रचलन में

मोदी ने कहा कि अब 500 रुपए का नई डिजाइन का नोट जारी किया जाएगा। साथ ही 2000 रुपए का नया नोट बाजार में आएगा।

2 min read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Nov 08, 2016

new rs 500 note

new rs 500 note

नई दिल्ली। पीएम मोदी की घोषणा के अनुसार अब 500 और 1000 रुपए के नोट आधी रात से बंद हो जाएंगे। पुराने नोटों को अवैध माना जाएगा। हालांकि आम लोग पुराने नोटों को बदलवाने का थोड़ा समय मिलेगा। मोदी ने कहा कि अब 500 रुपए का नई डिजाइन का नोट जारी किया जाएगा। साथ ही 2000 रुपए का नया नोट बाजार में आएगा।

पीएम मोदी के अनुसार 500 के नए नोटों का सर्कुलेशन शीघ्र किया जाएगा। इस नोट की फिलहाल जारी फोटो को देखकर बताया जा सकता है कि यह नोट हल्के रंग का होगा। इसमें 500 अंक को हरे रंग में दिखाया गया है। साथ ही इस नोट में हिन्दी में भी 500 अंकित किया गया है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो भी छपी होगी। नोट के नंबर्स की सीरीज पहले की तरह ही बढ़ते क्रम में बड़ी होती जाएगी। हालांकि फिलहाल जारी 500 के नोट की फोटो जैसा नोट ही बाजार में आएगा, इसके बारे में पुष्टि नहीं की जा सकती है।

500 के नोट का पिछला हिस्सा हल्के पीले रंग का होगा। इसमें भी हिन्दी अंग्रेजी में 500 रुपए अंकित होगा। नोट के पीछे बड़े आकार में लाल किले की तस्वीर होगी। इन नोटों को नए महात्मा गांधी नोट सीरीज के नाम से जाना जाएगा।

कैसा होगा 2000 रुपए का नोट

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांता दास ने नए 500 और 2000 रुपए का नोट पेश किया। इसकी डिजाइन में भारी बदलाव हैं। 2000 रुपए के नोट की खास बात इसका हल्का गुलाबी रंग है। इसमें भी महात्मा गांधी की फोटो को पहले की तरह ही स्थान दिया है। हिन्दी और अंग्रेजी में 2000 रुपए अंकित किए गए हैं।

9-10 नवंबर को काम नहीं करेंगे एटीएम
पीएम मोदी ने अपने अभिभाषण में कहा कि 9 और 10 दिसंबर को एटीएम काम नहीं करेंगे। पीएम ने ऐलान किया कि 9 और 10 नवंबर को ATM काम नहीं करेंगे। 11 नवंबर की रात से 12 बजे तक नागरिकों के लिए कुछ विशेष व्यवस्था की गई है। पीएम ने कहा कि 11 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक सभी सरकारी अस्पतालों में पुराने 500 के नोट भुगतान के लिए स्वीकार किए जाएंगे। इसी तरह 72 घंटों तक रेलवे के टिकट बुकिंग काउंटर, सरकारी बसों के टिकट बुकिंग काउंटर और हवाई अड्डों पर भी केवल टिकट खरीदने के लिए पुराने नोट मान्य होंगे। उन्होंने कहा कि आपकी धनराशि आपकी ही रहेगी, आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।












ये भी पढ़ें

image