एजेंसी ने नाइक की प्रचार सामग्रियां भी जब्त की हैं। इनमें 5,000 टीबी (टेराबाइट्स) डेटा की 14,000 वीडियो टेप्स शामिल हैं। एनआईए को संपत्तियों की यह जानकारी नाइक और आईआरएफ के इन्हीं जब्त दस्तावेज़ों की जांच में मिली। एनआईए प्रमुख शरद कुमार के नेतृत्व में एजेंसी के अधिकारियों की एक टीम ने इस बाबत मुंबई जाकर वहां की पुलिस से बातचीत की।