25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाकिर नाइक की देशभर में 100 करोड़ रुपये की 37 संपत्तियां

एक अंग्रेजी अखबार ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

rohit panwar

Jan 01, 2017

Zakir naik property

Zakir naik property

नई दिल्ली. विवादों में घिरे इस्लामी प्रचारक डॉ. जाकिर नाइक की देशभर में कम से कम 100 करोड़ रुपये की 37 संपत्तियां हैं। इनमें से 25 फ्लैट्स मुंबई शहर में हैं। इसके अलावा पुणे और शोलापुर में भी नाइक की कई संपत्तियां हैं।

एक अंग्रेजी अखबार ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। एनआईए के एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर अखबार को बताया कि जाकिर नाइक और उनकी संस्था इस्लामिक रीसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) की इन संपत्तियों की कुल कीमत 100 करोड़ रुपये के करीब आंकी गई है। जल्द ही एनआईए इस बाबर रिपोर्ट सार्वजनिक करेगा।

प्रतिबंधित है संस्था

बता दें कि सरकार ने नाइक की संस्था आईआरएफ को गैर कानूनी संस्था करार दिया है। उस पर हाल में पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा गया था। ज्ञात हो कि एनआईए ने नाइक और आईआरएफ के खिलाफ मुस्लिम युवाओं को हिंसा के लिए भड़काने और समाज के विभिन्न समूहों के बीच धर्म एवं नस्ल के आधार पर दुश्मनी बढ़ाने के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया था।

प्रचार सामग्रियां से हुअा खुलासा

एजेंसी ने नाइक की प्रचार सामग्रियां भी जब्त की हैं। इनमें 5,000 टीबी (टेराबाइट्स) डेटा की 14,000 वीडियो टेप्स शामिल हैं। एनआईए को संपत्तियों की यह जानकारी नाइक और आईआरएफ के इन्हीं जब्त दस्तावेज़ों की जांच में मिली। एनआईए प्रमुख शरद कुमार के नेतृत्व में एजेंसी के अधिकारियों की एक टीम ने इस बाबत मुंबई जाकर वहां की पुलिस से बातचीत की।

बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग