29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NIA स्पेशल कोर्ट का बड़ा फैसला, लश्कर आतंकी को सुनाई 10 साल सश्रम कारावास की सजा

भारत के खिलाफ आतंकी साशिज रचने के आरोप में एक और आतंकी एनआईए स्पेशल कोर्ट ने दोषी माना।

less than 1 minute read
Google source verification
nia special court

एनआईए कोर्ट ने पाक आतंकी को भारत के खिलाफ साजिश रचने का दोषी माना।

नई दिल्ली। भारत को दहलाने की साजिश रचने के आरोप में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की स्पेशल कोर्ट ने लश्कर ए तैयबा से जुड़े एक पाकिस्तानी आतंकी को 10 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। एनआईए की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि लश्कर आतंकी पर भारत में आतंकी हमला करने से संबंधित एक बड़ी साजिश रचने के आरोप है। विशेष एनआईए कोर्ट ने दोष सिद्ध होने के बाद लश्कर आतंकी को सजा मुकर्रर की है। एनआईए ने लश्कर आतंकी के बारे में अभी डिटेल में जानकारी नहीं दी है।

बता दें कि छह मार्च, 2021 को भी दिल्ली षडयंत्र केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की विशेष अदालत ने इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया के आतंकवादी को सात साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी। पटियाला हाउस कोर्ट एनआईए ने आतंकवादी की पहचान इमरान खान पठान उर्फ इमरान उर्फ इमरान मोअज्जम खान उर्फ कासिम को दिल्ली षडयं मामले में दोषी पाया था।

इमरान खान पठान के खिलाफ 9 दिसंबर, 2015 को आईपीसी की धारा 125 और 18, 18B, 38 और अन्य मामलों में केस दर्ज किया गया था