NIA स्पेशल कोर्ट का बड़ा फैसला, लश्कर आतंकी को सुनाई 10 साल सश्रम कारावास की सजा
नई दिल्लीPublished: Mar 31, 2021 12:42:46 pm
भारत के खिलाफ आतंकी साशिज रचने के आरोप में एक और आतंकी एनआईए स्पेशल कोर्ट ने दोषी माना।


एनआईए कोर्ट ने पाक आतंकी को भारत के खिलाफ साजिश रचने का दोषी माना।
नई दिल्ली। भारत को दहलाने की साजिश रचने के आरोप में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की स्पेशल कोर्ट ने लश्कर ए तैयबा से जुड़े एक पाकिस्तानी आतंकी को 10 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। एनआईए की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि लश्कर आतंकी पर भारत में आतंकी हमला करने से संबंधित एक बड़ी साजिश रचने के आरोप है। विशेष एनआईए कोर्ट ने दोष सिद्ध होने के बाद लश्कर आतंकी को सजा मुकर्रर की है। एनआईए ने लश्कर आतंकी के बारे में अभी डिटेल में जानकारी नहीं दी है।