इसके अलावा 5 लोगों को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया जाएगा। इनमें शायरी के लिए अजमल सुलतानपुरी, फिक्शन के लिए लखनऊ की मसरूर जहां, शोध एवं समालोचना के लिए लखनऊ के सैयद फजले इमाम रिजवी, बच्चों के साहित्य के लिए रामपुर की किताब माहनामा और हास्य व्यंग्य के लिए मंजूर उस्मानी को चुना गया है। इन्हें एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे।