17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निदा फाजली को मरणोपरांत मिलेगा मौलाना अबुल कलाम आजाद अवार्ड

1.5 लाख रुपये का अमीर खुसरो पुरस्कार यूपी और उत्तराखंड के पूर्व गनर्वर अजीज कुरैशी को दिया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Mar 27, 2016

nida fazli

nida fazli

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में उर्दू अकादमी ने साल 2015 के पुरस्कार देने की घोषणा कर दी है। इस बार निदा फाजली को मरणोपरांत मौलाना अबुल कलाम आजाद अवार्ड दिया जाएगा। इस पुरस्कार में पांच लाख रुपये की राशि दी जाती है। 1.5 लाख रुपये का अमीर खुसरो पुरस्कार यूपी और उत्तराखंड के पूर्व गनर्वर अजीज कुरैशी को दिया जाएगा। पुरस्कारों की घोषणा उर्दू अकादमी के चेयरमैन डॉ. नवाज देवबंदी ने की है।

इसके अलावा 5 लोगों को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया जाएगा। इनमें शायरी के लिए अजमल सुलतानपुरी, फिक्शन के लिए लखनऊ की मसरूर जहां, शोध एवं समालोचना के लिए लखनऊ के सैयद फजले इमाम रिजवी, बच्चों के साहित्य के लिए रामपुर की किताब माहनामा और हास्य व्यंग्य के लिए मंजूर उस्मानी को चुना गया है। इन्हें एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे।

नवाज देवबंदी ने बताया कि एक-एक लाख रुपये के डॉ. सुगरा मेहदी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए दिल्ली के प्रो. अख्तरूल वासे और अलीगढ़ के डॉ. सगीर अफराहीम को चुना गया है।

ये भी पढ़ें

image