scriptनौ माह के इराकी बच्चे को दिल्ली में मिला नया जीवनदान, नौ घंटे चली सर्जरी | Nine month old Iraqi child gets new life in Delhi | Patrika News
विविध भारत

नौ माह के इराकी बच्चे को दिल्ली में मिला नया जीवनदान, नौ घंटे चली सर्जरी

Highlights

नौ घंटे की जटिल सर्जरी में हुआ लीवर प्रत्यारोपण।
पहले तीनों बच्चों की इसी तरह की बीमारी से मौत हुई थी।

Feb 08, 2021 / 01:00 am

Mohit Saxena

liver
नई दिल्ली। इराक के एक नौ माह के बच्चे को भारत में नया जीवन दान मिला है। दिल्ली के एक अस्पताल में इस बच्चे का लीवर प्रत्यारोपण किया गया है। डॉक्टर एक साल से कम उम्र के बच्चों में इस तरह के प्रत्यारोपण को जोखिम भरा मानते हैं। राजधानी दिल्ली के मणिपाल अस्पताल के डॉक्टरों ने इस चुनौती को स्वीकारा किया। तीन जनवरी को इस बच्चे की नौ घंटे तक लंबी सफल सर्जरी की गई।
ऑक्सफोर्ड का दावा- ‘कोरोना के नए स्‍ट्रेन के खिलाफ भी कारगर है भारत की कोविशील्ड

तीन बच्चों की जा चुकी है जान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नौ माह के इस मासूम बच्चे का नाम अली हमाद है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार हमाद की मां ने अपने बेटे की जान बचाने के लिए अपने लीवर का एक हिस्सा दे दिया। बच्चे की मां के अनुसार अली हमाद ने तीन बच्चों के बाद जन्म लिया था। उनका कहना है कि उन तीनों बच्चों की शायद इसी तरह की बीमारी से मौत हुई थी। इसका समय पर इलाज नहीं किया जा सका था।
26 जनवरी को अस्पताल से मिली थी छुट्टी

लीवर प्रत्यारोपण और हेपटो-पैनक्रियाटिक-बिलियरी सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ शैलेन्द्र लालवानी ने बताया कि तीन जनवरी को हमाद का प्रत्यारोपण और 26 जनवरी को उसे अस्पताल से डिसचार्ज कर दिया गया। लीवर में खून की आपूर्ति नहीं होना किसी भी लीवर प्रत्यारोपण करने वाली टीम के लिए बड़ी चुनौती है। प्रत्यारोपण वाले बाल रोगियों में नाड़ी संबंधी जटिलताएं अधिक हैं।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7z6a8m

Home / Miscellenous India / नौ माह के इराकी बच्चे को दिल्ली में मिला नया जीवनदान, नौ घंटे चली सर्जरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो