
नई दिल्ली। निर्भया के गुनाहगारों को फांसी लग चुकी है। अब दुनिया में न निर्भया है और न उसके गुनहगार। बेटी के दोषियों को फांसी दिए जाने के बाद जहां निर्भया के पिता के चेहरे पर संतोष के भाव दिखे, वहीं एक अजीब सी कसक की चुभन भी नजर आई।
इस बीच निर्भया के पिता ने एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में अपने दिल की बात साझा की। उन्होंने कहा कि निर्भया को लेकर हमनें ढेर सारे सपने देखे थे।
लेकिन निर्भया की तरह सारे सपने भी उनका साथ छोड़ गए।
निर्भया को याद कर भावुक हुए पिता बद्रीनाथ ने कहा कि जिसको गोद में खिलाया, प्यार से पाला वह घर से ऐसे विदा लेगी ऐसा कभी नहीं सोचा था।
हमने निर्भया की शादी को लेकर बड़े सपने देखे थे। लेकिन अब हमें केवल उसकी तकलीफ और दर्द से कराहता उसका चेहरा ही याद है।
बद्रीनाथ ने कहा कि मेरी छोटी बहन नाती—नातिन की हो गई और हम आज भी वहीं खड़े हुए हैं।
निर्भया के पिता ने बताया कि हम जब किसी रिश्तेदार के यहां जाते हैं तो वहां खुशी के माहौल में भी हमारी आंखें नम हो जाती हैं
। कभी भी जाते हैं वहां का माहौल देख निर्भया की याद आ जाती है। उन्होंने बताया कि बेटी के भविष्य को लेकर जो सपने देखे गए सब के सब चकनाचूर हो गए।
न हम उसकी शादी कर पाए और न ही उसका फलता—फूलता परिवार देख पाए।
Updated on:
20 Mar 2020 10:53 pm
Published on:
20 Mar 2020 10:41 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
