17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निर्भया के दोषियों की फांसी में अटका पेच, तिहाड़ जेल प्रशासन बोला- अब तक नहीं मिला कोई निर्देश

Nirbhaya Case तिहाड़ प्रशासन ने कहा नहीं मिला कोई निर्देश दोषियों की दया याचिका पर राष्ट्रपति का नहीं आया जवाब सुप्रीम कोर्ट में भी दोषियों ने दे रखी है अर्जी

2 min read
Google source verification
tihar.jpg

नई दिल्ली। निर्भया मामले में पूरा देश उसके दोषियों को फांसी दिए जाने का इंतजार कर रहा है। इस वक्त निर्भया के दोषी तिहाड़ जेल में बंद हैं। बताया जा रहा है कि 16 दिसंबर को इन दोषियों को फांसी दी जा सकती है। लेकिन इस बीच तिहाड़ जेल प्रशासन का बड़ा बयान सामने आया है।

तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना है कि अब तक हमारे पास राष्ट्रपति की ओर से कोई खत नहीं आया है। जिस खत में निर्भया के दोषियों को फांसी दिए जाने की बात हो। प्रशासन के इस जवाब के बाद निर्भया के दोषियों को फांसी देने की प्रक्रिया पर असर पड़ सकता है।

निर्भया के दोषियों को फांसी देने से पहले छलका जल्लाद का दर्द, पीएम मोदी को लिखा खत और फिर

आपको बता दें कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा है कि निर्भया के दोषियों ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी है। इसके साथ ही दया याचिका पर राष्ट्रपति की ओर से अब तक कोई जवाब हमारे पास नहीं आया है। ऐसे में जब तक कोई निर्देश नहीं आ जाता तब तक निर्भया के दोषियों को फांसी नहीं दी जा सकती।

मौसम विभाग ने जारी की सबसे बड़ी चेतावनी, देश के इतने राज्यों में कोल्ड कंडीशन अलर्ट

16 से बढ़कर 29 दिसंबर हो सकती है फांसी
निर्भया के दोषियों को लेकर तिहाड़ प्रशासन की मानें तो वो तब तक कोई कदम नहीं उठाएगा जब तक उनके पास राष्ट्रपति की ओर से कोई निर्देश नहीं आ जाता। वहीं सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अर्जी पर भी अब तक कोई फैसला नहीं आया है जिसमें दोषियों ने कहा है कि हमें फांसी देने की जरूर क्या है जब दिल्ली में प्रदूषण ही लोगों की जान ले रहा है।

अफजल की सेल में फांसी का तख्ता
तिहाड़ में फांसी का तख्ता यहां की उस जेल नंबर-3 में है जिसमें संसद हमले के दोषी आतंकवादी अफजल को रखा गया था। जेल नंबर-3 की डयोढ़ी में प्रवेश करने के बाद गेट से जेल के अंदर जाते ही सीधे हाथ की ओर फांसी कोठी के लिए रास्ता जा रहा है। यहां फांसी कोठी से लगते हुए ही

16 हाई रिस्क सेल हैं। इन्हीं में से एक में अफजल को रखा गया था। इसी से लगती करीब 50 स्कवॉयर मीटर जगह में फांसी कोठी बनाई गई है। इसके गेट पर हरदम ताला लगा रहता है।