
कोरोना के खिलाफ महाअभियान की शुरुआत कल से।
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर लगातार कम हो रहा है। वहीं कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन प्रक्रिया 16 जनवरी शुरू होने वाली है। इस बीच नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा है कि शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरुआत करेंगे।
उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन प्रक्रिया शनिवार को तीन हजार केंद्रों पर शुरू की जाएगी। प्रत्येक केंद्र पर हर दिन एक सत्र में लोगों को टीका लगाया जाएगा। वीके पॉल ने कहा कि धीरे-धीरे पांच हजार केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा।
बता दें कि कोरोना टीकाकरण अभियान के पहले दिन करीब तीन लाख स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए जाएंगे। प्रत्येक टीकाकरण सत्र में अधिकतम 100 लाभार्थी होंगे।
टीकाकरण अभियान को लेकर हेल्थ मिनिस्ट्री ने राज्यों से कहा है कि वे प्रत्येक स्थल पर ज्यादा संख्या में टीकाकरण न करें। मंत्रालय ने बताया है कि राज्यों को सलाह दी गई है कि वे 10 फीसदी बर्बाद खुराकों और रोजाना प्रत्येक सत्र में औसतन 100 टीकाकरण को ध्यान में रखते हुए सत्रों का आयोजन करें।
Updated on:
14 Jan 2021 01:18 pm
Published on:
14 Jan 2021 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
