
शराब के अवैध कारोबार को लेकर कहा - और सख्ती बरतने की जरूरत।
नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से बड़ी मांग की है। उन्होंने नीति आयोग की बैठक के दौरान केंद्र सरकार से अपील की है कि वो देशभर में बिजली की दरों को एक समान करे। एक समान दर न होने से बिहार को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। अगर सारे देश में बिजली का एक ही रेट हो तो सबसे अच्छा होगा। हम लोगों को ज्यादा पैसा लगता है।
जहरीली शराब पीने से पांच की मौत
वहीं बिहार में जहरीली शराब पीने से पांच की मौत पर उन्होंने कहा कि हमने शराब पर प्रतिबंध लगा रखा है। उसके बाद भी जो निजी तौर पर दाएं-बाएं से जुगाड़ कर शराब पीते हैं तो इसका नतीजा आप देख ही रहे हैं। हमारे यहां पुलिस और मद्य निषेध विभाग द्वारा इस दिशा में प्रभावी कदम उठाए गए हैं। इस मामले में और काम करने की जरूरत है। साथ ही शराब के अवैध कारोबार को लेकर और सख्ती बरतने की जरूरत है।
Updated on:
21 Feb 2021 04:09 pm
Published on:
21 Feb 2021 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
