
बिना गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के नहीं होगी यूनिवर्सिटी में एंट्री, लेटर लिखकर छात्र ने मचा दिया हंगामा
नई दिल्ली। आमतौर पर आपने पढ़ा होगा किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को साथ देखकर उन पर कार्रवाई हो जाती है, लेकिन चंडीगढ़ की एक यूनिवर्सिटी में ऐसा नहीं है। यहां साथ में गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड नहीं है तो स्टूडेंट पर कार्रवाई हो सकती है। जी हां चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के सीयू मैनेजमेंट का एक लेटर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बंटोर रहा है। दरअसल इस लैटर में लिखा गया है कि 13 अगस्त के बाद यूनिवर्सिटी में बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के साथ आना लाजमी होगा। अगर कोई इस नियम को नहीं मानता है तो उसके खिलाफ न सिर्फ कार्रवाई की जाएगी, बल्कि जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
ये है पूरा मामला
बिल्कुल सही ये बात पढ़कर निश्चित रूप से आप चौंक गए होंगे, लेकिन आपको ये बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस लेटर की जानकारी जैसे ही विश्विद्यालय प्रशासन को इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने जांच शुरू कर दी। जांच में पाया गया है कि ये लेटर पूरी तरह फर्जी है और इसे यूनिवर्सिटी के ही एक छात्र ने टाइप कर के वायरल कर दिया था। प्रशासन ने छात्र का पता लगाकर उसे कॉलेज से निकाल दिया है।
campus , boyfriend , girlfriends , Chandigarh , Punjab , college ,girlfriend in college,boyfriend in college">मौसम विभाग का अलर्टः दिल्ली-एनसीआर समेत अगले 36 घंटे देश के 4 राज्यों में होगी जोरदार बारिश
सोशल पर वायरल लेटर का सच
गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के साथ कॉलेज में आने वाले इस लैटर की बात करें तो इसमें यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर स्टूडेंट वेलफेयर अरविंद सिंह कंग के नाम से सीयू के लेटर हेड पर टाइप किया गया था। इस फर्जी लेटर को यूनिवर्सिटी के ही एक छात्र ने टाइप किया था। लेटर में लिखा गया था कि 13 अगस्त के बाद कैंपस में हर छात्र का बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के साथ आना अनिवार्य है।
पत्नी की यातनाओं से तंग आकर पति ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, मिली सुरक्षा
नहीं तो होगी कार्रवाई
लेटर को लिखने वाला छात्र यहीं पर नहीं रुका उसने आगे लिखा...अगर 13 अगस्त के बाद कोई छात्र बिना बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के साथ देखा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं नियम तोड़ने वाले पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। बहरहाल ये पूरा मामला एक फर्जी लैटर ही साबित हुआ और अब ये छात्र कॉलेज से निकाला जा चुका है।
Published on:
24 Aug 2018 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
