नई दिल्ली। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में अब शांति है। पुलिस ड्रोन के जरिए निगरानी कर रही है। हिंसाग्रस्त प्रभावित इलाकों में पिछले दो दिनों में उपद्रव की एक भी घटना सामने नहीं आई है। प्रभावित इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। साथ ही पुलिस लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है। बता दें कि नागरिकता कानून को लेकर हुई हिंसा में दिल्ली में अभी तक 37 लोगों की जानें जा चुकी है।