उनके अलावा, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने नवंबर में शेयर बाजार से 515 अरब डॉलर की रकम निकाली। 24 नवंबर को रुपया सबसे निचले स्तर 68.85 पर पहुंच गया था। 28 अगस्त 2013 को भी यह 68.85 के स्तर पर गया था, जिसके बाद तत्कालीन आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन को एनआरआई डिपॉजिट के जरिये देश में डॉलर लाने के लिए स्पेशल स्कीम शुरू करनी पड़ी थी। बता दें कि डॉलर की तुलना में रुपया अभी 68.30-35 के स्तर पर है। दरअसल, अमरीका में दिसंबर महीने में ब्याज दरों में बढ़ोतरी डॉलर और मजबूत हुआ है। नए साल में फेडरल रिजर्व बैंक ब्याज दरों में और बढ़ोतरी कर सकता है।