नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A हटने के बाद NAS अजीत डोभाल पहली बार घाटी पहुंचे। डोभाल श्रीनगर और घाटी में रह रहे स्थानीय नागरिकों के बीच भरोसा जगाने डोभाल सड़कों पर उतर गए। उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर सुरक्षित होने का एहसास दिलाया। इतना ही नहीं डोभाल ने शोपियां जिले में सड़क पर खड़े होकर स्थानीय लोगों के साथ खाना भी खाया।
अजीत डोभाल ( NSA Ajit Doval) ने डीजीपी दिलबाग सिंह के साथ सुरक्षा बल के जवानों से भी मुलाकात की। उन्होंने जवानों से घाटी में होने वाली समस्याओं की जानकारी ली। इसी दौरान डोभाल ने जिला पुलिस और सीआरपीएफ जवानों के साथ अपने अनुभव भी साझा किए।